ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
का मानना है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। पोंटिंग
ने माना कि टीम प्रबंधन को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर ध्यान देने की जरूरत है। अब यह आईपीएल टीम प्रबंधन को देखना होगा कि वह ईशांत को किस प्रकार आराम देती है। पोंटिंग ने साथ ही कहा कि विश्व कप को देखते हुए लीग में खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पोंटिंग ने कहा, 'हमें इस पर कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि वर्कलोड को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई निर्देश आने वाला है पर लेकिन तेज गेंदबाज इसपर ध्यान देने का प्रयास करेंगे।'
स्पोर्ट्स
विश्व कप में जा सकते हैं ईशांत : पोंटिंग