YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अप्रैल-फरवरी में सोने का आयात 5.5 प्रतिशत घटा

अप्रैल-फरवरी में सोने का आयात 5.5 प्रतिशत घटा

चालू वित्त वर्ष में लगातार तीन महीनों अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2018 में सोने का आयात घटा था। उसके बाद जनवरी, 2019 में यह 38.16 प्रतिशत बढ़कर 2.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया। फरवरी में यह फिर 10.8 प्रतिशत घटकर 2.58 अरब डॉलर रह गया। विशेषज्ञों का कहना है ‎कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में नरमी की वजह से आयात में गिरावट आई है। भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातक देशों में है। आयात के जरिये देश के आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है। चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में रत्न एवं आभूषण निर्यात भी 6.3 प्रतिशत घटकर 28.5 अरब डॉलर रह गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले समान अवधि में 1.1 प्रतिशत था।

Related Posts