YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

सेमसंग गेलेक्सी एम01 होगा लॉन्च -कंपनी की डीटेल लीक, आएगा धांसू फोन

सेमसंग गेलेक्सी एम01 होगा लॉन्च  -कंपनी की डीटेल लीक, आएगा धांसू फोन

सेमसंग गेलेक्सी एम01 होगा लॉन्च 
-कंपनी की डीटेल लीक, आएगा धांसू फोन

 सेमसंग कंपनी नया स्मार्टफोन गेलेक्सी एम01 नाम से लॉन्च करेगी। सैमसंग गैलेक्सी एम01 के काफी डीटेल ऑनलाइन लीक हो गए हैं। गैलेक्सी एम01 को भारत, श्रीलंका, नेपाल और रूस के लिए बनाया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को पॉप्युलर गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम01 फोन मॉडल नंबर एसएम-एम15जी के साथ आएगा। इसमें 3जीबी रैम मिलेगा। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। बता दें कि सैमसंग ने 18 मार्च को एम सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन सेमसंग गेलेक्सी एम21 लॉन्च किया है। इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ 3 कैमरे हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। गैलेक्सी एम21 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए गेलेक्सी एम 20 का सक्सेसर है।इसके अलावा गीकबेंच की लिस्टिंग से साफ हुआ है कि गैलेक्सी एम01 ऐंड्रॉयड 10 पर चलेगा और यह वनयूएल 2.0 के साथ आएगा। फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 856 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 3327 पॉइंट स्कोर किया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बारे में कोई और जानकारी अभी सामने नहीं आई है।  

Related Posts