YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

2022 तक भारतीय बाजार में ह्यूंदै ला सकती हैं इलेक्ट्रिक एसयूवी

2022 तक भारतीय बाजार में ह्यूंदै ला सकती हैं इलेक्ट्रिक एसयूवी

 2022 तक भारतीय बाजार में ह्यूंदै ला सकती हैं इलेक्ट्रिक एसयूवी 
। द.कोरियाई वाहन कंपनी ह्यूंदै भारतीय बाजार में लगातार नए वाहन ला रही है। कंपनी ने हाल में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी न्यू-जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा लांच की है। इसके बाद कंपनी वरना और टूसॉन के अपडेटेड मॉडल बाजार में उतारेगी। इसके अलावा ह्यूंदै भारत में अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को बढ़ाएगी। नई क्रेटा की लॉचिंग के दौरान ह्यूंदै मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ सॉन सेओब किम ने बताया कि कंपनी भारत के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पर विचार कर रही है। यह मेड-इन-इंडिया और मेड-फॉर-इंडिया प्रॉडक्ट होगा,जिस विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। ह्यूंदै का यह नया इलेक्ट्रिक वाहन एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इस साल 2022 में भारत में लांच होने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी संभावित सप्लायर पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रही है। ह्यूंदै की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक फ्लेक्सिबल प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। यह नया आर्किटेक्चर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन के अनुकूल होगा। कंपनी ने कहा है कि उसका फोकस रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज पर है। ह्यूंदै की आने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज पर 200-300 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी कीमत पर अभी कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, मार्केट में इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन ईवी से होगी, जिसकी कीमत 13.99 लाख से 15.99 लाख के बीच है।

Related Posts