YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

कोलंबियन बाजार में सुजुकी ने उतरी बलेनो क्रॉसओवर

कोलंबियन बाजार में सुजुकी ने उतरी बलेनो क्रॉसओवर

कोलंबियन बाजार में सुजुकी ने उतरी बलेनो क्रॉसओवर 
 जापान की कार निर्माता सुजुकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का क्रॉसओवर अवतार लेकर आई है। इस प्रीमियम हैचबैक कार को कोलंबियन मार्केट में लांच किया गया है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाली मारुति सुजुकी बलेनो के फेसलिफ्ट पर आधारित है। नई सुजुकी बलेनो क्रॉस में रूफ बार, दरवाजों पर साइड मोल्डिंग्स और मड गार्ड्स दिए गए हैं। इसकी ऊंचाई 1505एमए है, जो भारत में बिकने वाली बलेनो से 5एमएम कम है। कार के फ्रंट में नई ग्रिल, रिडिजाइन्ड हेडलाइट और रिडिजाइन्ड बंपर हैं। इसमें नए डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं। वील आर्च पर फेंडर्स, दरवाजों के नीचे मोटी ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ बार कार की साइड प्रोफाइल को बढ़ाते हैं। इंटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं। नई बलेनो क्रॉस के अंदर दरवाजों व सीट्स पर ब्लू फिनिश और मल्टीफंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग वील है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में 355-लीटर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) है, जिसे दूसरी लाइन की सीट्स मोड़कर 755-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। नई सुजुकी बलेनो क्रॉस में 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन है। 

Related Posts