YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

ब्रॉडबैंड की डिमांड बढाई कोरोना वायरस ने  -2 दिन में 500 लोगों ने लिए कनेक्शन

ब्रॉडबैंड की डिमांड बढाई कोरोना वायरस ने  -2 दिन में 500 लोगों ने लिए कनेक्शन

ब्रॉडबैंड की डिमांड बढाई कोरोना वायरस ने 
-2 दिन में 500 लोगों ने लिए कनेक्शन

 कोराना वायरस से किसी का भला हुआ हो यह पता नहीं चला है लेकिन इंटरनेट डाटा बाजार में दुकानदारों को फुर्सत नहीं है। रोहतक के पालिका बाज़ार में हर महीने तीन से 400 तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के ऑर्डर मिलते थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस महीने 17 दिन में ही यह आंकड़ा 750 तक पहुंच चुका है। हर किसी को हाईस्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए. बाजार में यह बदलाव बीते दो-तीन दिन से देखने को मिल रहा है। इसकी वजह बड़ी-बड़ी कंपनियों में हाल ही में जारी हुआ वर्क फ्रॉम होम का ऑर्डर है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक सुरेश कुमार बताते हैं कि रोहतक सर्किल में चार जिले रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर और भिवानी आते हैं। कोरोना के प्रभाव से पहले सभी चार जिलों में करीब 8 हजार ब्रॉडबैंड कनेक्शन थे. लेकिन मार्च में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की संख्या बढ़ गई है। यह बदलाव बीते चार-पांच दिन से ही देखने में आ रहा है। अभी तक करीब 150 कनेक्शन लगाए जा चुके हैं. जबकि पहले तो यह हाल था कि एक महीने में भी 150 कनेक्शन नहीं बिक पाते थे। पालिका बाजार के दुकानदार मनीष नारंग ने बताया कि हमारे यहां दो तरह के कनेक्शन दिए जाते हैं। एक डोंगल से और दूसरा केबल के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन। हालांकि दोनों ही तरह के कनेक्शन बिक रहे हैं. लेकिन कनेक्शन लेने वाले जो ग्राहक हैं वो ज़्यादातर दिल्ली-गुरुग्राम की बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी हैं। बीते तीन-चार दिन में अकेले मैंने ही 70 से 80 कनेक्शन बेचे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के तरीके शुरू होते ही बाजार पर भी इसका असर दिखाई देने लगा है। खास बात यह है कि बाजार पर पड़ा यह असर कहीं अच्छा है तो कहीं खराब। 

Related Posts