इंडस्ट्री में बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता हैं। उनका शरारती अंदाज ट्विटर पर भी उनके स्टेट्स और दूसरे स्टार्स की पोस्ट पर किए गए कॉमेंट्स में भी दिखाई देता है। अब एक बार फिर अक्षय ने कुछ ऐसा ही जैकी भगनानी के साथ किया है। जैकी भगनानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह हूला हूप को वेस्ट पर घुमाते हुए अलग-अलग एक्सर्साइज करते दिख रहे हैं। इस विडियो में उन्होंने अक्षय कुमार को टैग किया और लिखा, 'अक्षय कुमार सर मैंने आपको एक विडियो में ऐसा करते हुए देखा था, जिससे मैं काफी इंस्पायर हुआ। उम्मीद करता हूं कि मैं यह ठीक से कर रहा हूं।' इस पर बीटाउन के खिलाड़ी कुमार ने तारीफ करते हुए मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने जैकी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'यह काफी अच्छी चीज है, लगता है कोई लगातार प्रैक्टिस कर रहा था।' इसके बाद अक्षय ने जैकी के हिप्स मूवमेंट पर कॉमेंट करते हुए कहा, 'हिप्स झूठ नहीं बोलते'। आपको बता दें कि, हॉलिवुड पॉप सिंगर शकीरा का एक गाना है जिसका टाइटल 'हिप्स डोन्ड लाई' है। यह गाना उनके सुपरहिट सॉन्ग्स में से एक है जिसे दुनियाभर में पसंद किया गया था और कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस गाने की पॉप्युलैरिटी बनी हुई है।