बीते दिनों से जब भी सारा अला खान और कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आते हैं, उनका वीडियो और फोटो तुरंत ही वायरल होने लगता है। ऐसे ही कुछ दिनों पहले किस करते हुए दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरफ फैल गया था। वही एक दूसरे का हाथ थामें दोनों की कई फेक तस्वीरें भी सुर्खियां बन गए। इसके बाद अब हाल ही में यह जोड़ी दिल्ली की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेती नजर आ रही है। सारा और कार्तिक की जोड़ी तब से चर्चा में है, जब एक टॉक शो में अपने पिता सैफ अली खान के सामने सारा ने क्रश के बारे में पूछने पर कार्तिक का नाम लिया था। लेकिन कार्तिक अब सिर्फ सारा के क्रश ही नहीं रहे, बल्कि वह उनके बैकसीट पर बैठ कर राइट भी इंजॉय कर रही है।
हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो लगता है कि यह किसी शूटिंग के दौरान का वीडियो है। बता दें कि दोनों ही एक्टर्स इन दिनों इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में व्यस्त है। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दिल्ली में शूटिंग जा रही है, जिसके दौरान यह वीडियो सामने आया लग रहा है। वहीं फैंस प्यार देने के साथ ही अपने सितारों को गलती करने पर टोकने से भी बाज नहीं आते। दरअसल वीडियो में सारा बैकसीट पर बिना हेलमेट की नजर आ रही है, जो उनके फैंस को नागवार गुजर रही है। ऐसे में कुछ लोग उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं, तो कोई दिल्ली पुलिस को टैग करने की बात कर रहा है। बता दें इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल में सारा के पिता सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया था और अब इसी के सीक्वल में सारा अली खान नजर आने वाली है।
एंटरटेनमेंट
बाइक पर सैर कर रहे कार्तिक- सारा को लोगों ने दी हेलमेट लगाने की सलाह