YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गोपीचंद और कश्यप बोले, ओलंपिक को स्थगित करें 

गोपीचंद और कश्यप बोले, ओलंपिक को स्थगित करें 

गोपीचंद और कश्यप बोले, ओलंपिक को स्थगित करें 
कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद और स्टार खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ओलंपिक खेलों का आयोजन करने के पक्ष में नहीं हैं। इन दोनो का ही कहना है कि ओलंपिक खेलों के आयोजन का कोई मतलब नहीं है। कश्यप ने आईओसी के खिलाड़ियों को टोक्यो खेलों की तैयारियां जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बयान को बेवजह बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सारे अभ्यास केंद्र बंद कर रखे हैं। कश्यप ने ट्वीट किया, ‘आईओसी हमें अभ्यास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यह एक प्रकार का मजाक है।’ कश्यप बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद लौटे हैं और उन्होंने अपने को अलग-थलग बनाये रखा है।
गोपीचंद का मानना है कि कोरोना के कारण दुनिया अभी एक बड़े संकट का सामना कर रही है उसे देखते हुए टोक्यो ओलंपिक स्थगित कर देने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मौजूदा हालात में सारी दुनिया अपने नागरिकों की सेहत और सुरक्षा के बारे में सोच रही है, इसलिए हालातों को ध्यान में रखते हुए ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 
 

Related Posts