दिल्ली सरकार ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को दी सलाह, घर से करें काम, बच्चों का रखें ख्याल
दिल्ली सरकार ने कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के लिए एक सलाह जारी की है। दिल्ली सरकार ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर से लेकर सभी मल्टीनेशनल कंपनियां जैसे आइटी सेक्टर की कंपनियां, औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े अधिकारी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दे। दिल्ली सरकार का यह आदेश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कंपनियों के लिए है। कर्मचारियों को 31 मार्च तक के लिए घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों से यह भी अपील की गई है कि सभी घर पर ज्यादा से ज्यादा रहने की कोशिश करें खास कर सिनियर सिटिजन और बच्चे। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य और केंद्र सरकारें बेहद सक्रिय हैं, लेकिन संक्रमण फैलने के डर ने राजधानी के बड़े बाजारों की चमक छीन ली है। हर वक्त ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहने वाले सरोजनी नगर और लाजपत नगर मार्केट में इक्का दुक्का ग्राहक दिखाई दे रहा है। बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। यह माहौल कितने दिन तक बना रहेगा कारोबारी आपस में इस बात की चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली सरकार ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को दी सलाह, घर से करें काम, बच्चों का रखें ख्याल