महाराष्ट्र के 4 शहरों में ऑफिस और दुकान 31 मार्च तक पूरी तरह बंद
कोरोना वारयस के संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा एलान किया है. कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र के चार बड़े शहर मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नागपुर 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. जीवन रक्षक सेवाओं, बैंक, ग्रोसरी स्टोर और मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. रेलवे की सेवा फिलहाल चालू रहेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे भी बंद किया जा सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोगों से बार-बार घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रेन और बसों में दिख रहे हैं. सरकार का कहना है कि उनके पास बसों को बंद करने का भी विकल्प है लेकिन इससे डॉक्टरों और जरूरों सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वालों को परेशानियां होंगी. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने कहा है कि क्लास 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं और बिना परीक्षा के ही छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है. टोपे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये तीन मामले मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सामने आए हैं. राज्य में गुरुवार रात तक 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे. इसमें वह 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल जिनकी इस सप्ताह मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र के 4 शहरों में ऑफिस और दुकान 31 मार्च तक पूरी तरह बंद