महेश बाबू ने लोगों से सर्तक रहने की मांग की
तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगो सें सर्तक रहने को कहा हैं। इस दौरान उन्होंने सभी से घरों में रहने, सार्वजनिक जगहों में न जाने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सार्वजनिक जगहों से दूरी इस वक्त समय की मांग है। यह एक कठिन घड़ी है और हमें ऐसा करने की जरूरत है। यह अपनी सार्वजनिक जिंदगी का बलिदान देने और बाकियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का समय है। जितना संभव हो सके घर में रहें और अपने प्रियजनों व परिवार के साथ वक्त बिताएं। इससे वायरस फैल नहीं पाएगी और कई जिंदगी बच जाएगी।" महेश बाबू ने लोगों से बार-बार हाथ धोने की भी अपील की है। हैंड सेनिटाइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का कह रहे हैं और अगर आपको लगता है कि आप बीमार हैं, तब मास्क का उपयोग करने का भी कह रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
महेश बाबू ने लोगों से सर्तक रहने की मांग की