सरकारों कार्यालयों में एअरकंडीशन बंद रखने का आदेश
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव उपाय कर रही है. इसी के तहत अब महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी, नपा व मनपा कार्यालयों में एसी, एअरकंडीशन, वातानुकूलित यंत्र का उपयोग तुरंत बंद करने और आवश्यकता होने पर ही चलाएं ऐसा निर्देश महाराष्ट्र सरकार के प्रधान सचिव द्वारा सभी कार्यालयों को दी गई है. दरअसल कोरोना वायरस छींकने, खासने से अधिक फैलता है, ठंड और कम तापमान में यह विषाणु ज़्यादा फैलते हैं. अधिक गर्म तापमान में कोरोना वायरस विषाणु का खात्मा जल्द होता है. एसी शुरू रहने से कमरे बन्द होंगे और बन्द कमरों में फैलाव ज़्यादा होगा इन्ही तर्कों को ध्यान में रखते हुये तमाम सरकारी कार्यालयों के एसी बन्द करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है.
रीजनल नार्थ
सरकारों कार्यालयों में एअरकंडीशन बंद रखने का आदेश