YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

स्पेशल बाइक और कार पर आया प्रभास का दिल -कर रहे हैं घर ले जाने का जुगाड़

स्पेशल बाइक और कार पर आया प्रभास का दिल -कर रहे हैं घर ले जाने का जुगाड़

अभिनेता प्रभास 'साहो' की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल की गई कुछ खास चीजों के इतने दीवाने हो चुके हैं कि शूटिंग पूरी होते ही उन्हें घर ले जाने की जुगाड़ में हैं। आइए जानते हैं वह क्या चीज है जो 'बाहुबली' प्रभास की नीयत खराब कर गई है।  साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'साहो' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। बड़ी लागत में बन रही 'साहो' में स्पेशल बाइक और कार का इस्तेमाल किया गया है जिसे अभिनेता अपने घर ले जाना चाहते हैं। प्रभास निजी जिंदगी में भी कार और बाइक के बेहद शौकीन हैं और इसीलिए फिल्म में इस्तेमाल की गई बाइक और कार को अभिनेता अपने घर लेकर जाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि फिल्म में इस्तेमाल की गई बाइक और कार उनके पर्सनल कलेक्शन का हिस्सा बने।  फिल्म में एक्शन की भरमार होगी, साथ ही महंगे एक्शन सीक्वेंस को अंजाम दिया गया है। अभिनेता ने फिल्म के लिए 7 से 8 किलो वजन भी घटाया है। यह फिल्म भारत की पहली बहुभाषी फिल्म है जिसे हिंदी, तेलुगू और तमिल इन तीन भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। अक्सर जिन चीजों के साथ हमारी कुछ बेहतरीन यादें जुड़ जाती हैं उन्हें हम हमेशा अपने करीब रखना चाहते हैं। खासकर जब वह चीजें ऐसी हों जिनका हमें बहुत शौक हो। इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है हमारी 'बाहुबली' प्रभास के साथ।  

Related Posts