YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक पर हैं निगाहें : नवनीत

टोक्यो ओलंपिक पर हैं निगाहें : नवनीत

टोक्यो ओलंपिक पर हैं निगाहें : नवनीत
कोरोना महामारी के बाद भी भारतीय महिला हॉकी टीम योजना के अनुसार अगले सप्ताह से अभ्यास शुरू कर देगी। टीम की स्ट्राइकर नवनीत कौर का कहना है कि उनकी निगाहें ओलंपिक पर लगी हैं हालांकि इस समय ओलंपिक के आयोजन पर संदेह बना हुआ है। भारतीय टीम को 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए पूल ए में रखा गया है जिसमें उनके साथ शीर्ष रैंकिंग की टीम नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। नवनीत ने कहा कि हम ओलंपिक में अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे और हम उनके खिलाफ मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि हमने पहले उनका सामना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमें इन टीमों से मुकाबले का डर नहीं है और हम अच्छी तरह तैयारी करने पर ध्यान लगा रहें हैं। हम इस समय एक सप्ताह की उबरने की प्रक्रिया में हैं जिसमें हल्का जिम अभ्यास, स्ट्रेचिंग और स्विमिंग पूल में तैरना शामिल है।  उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह हम कड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे और इससे पहले आराम करने पर भी जोर दिया जा रहा है। 

Related Posts