YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मुंबई-दिल्ली राजधानी की बढ़ी रफ्तार

मुंबई-दिल्ली राजधानी की बढ़ी रफ्तार

 मुंबई से दिल्ली के बीच मध्य रेलवे की चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वालों को अब थोड़ी समय की बचत हो रही है. दरअसल रेलवे ने पुश एंड पुल तकनीक का इस्तेमाल कर राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ा दी है. इस तकनीक के जरिए मुंबई-दिल्ली का सफर जो पहले १९ घंटे में तय होता था अब महज १८ घंटे में तय हो रहा है. यानि इस तकनीक के चलते एक घंटे का समय बच गया है. बताया गया है कि पुश एंड पुल तकनीक की मदद से ट्रेन का रनिंग टाइम शनिवार से रेलवे ने घटा दिया है. हाल ही में मुंबई में तीसरी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच शुरू की गई है. पहले ट्रेन का रनिंग टाइम १९ घंटे था, जो कि अब घटकर १८ घंटे हो गया है. ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस अब ढाई बजे की बजाय शनिवार को शाम करीब ४ बजकर १० मिनट पर छूटेगी और रविवार सुबह १० बजकर ५ मिनट पर गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. दरअसल फरवरी में इसमें पुश एंड पुल तकनीक को आजमाया गया था, जिसमें ट्रेन बिना रुके कसारा घाट सेक्शन में चलती रही. बताया गया है कि पुश एंड पुल तकनीक में ट्रेन के आगे एक और ट्रेन के पीछे एक इंजिन लगाया जाता है. यह तनकीक ट्रेन के एक्सलेरेशन और डिसेलेरेशन में खासा मददगार साबित होते हैं. साथ ही ये ट्रेन के ब्रेक सिस्टम को और भी ताकतवार बनाते हैं. और इसी तकनीक के चलते ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिली है. 

Related Posts