भूटिया ने महान फुटबॉलर बनर्जी को याद किया
भारत के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया खुद ने महान फुटबॉलर दिवंगत पीके बनर्जी को याद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में खेलने का सौभाग्य मुझे मिला। इस दौरान उन्होंने मुझे झे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने को प्रेरित किया। मोहन बागान के खिलाफ मैच के दौरान भूटिया को उनके कोच अमल दत्ता से नस्लीय छींटाकशी का सामना करना पड़ा था पर बनर्जी ने सारा दबाव खुद झेला और उसका असर उन पर नहीं पड़ने दिया। बनर्जी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां निधन हो गया था। भूटिया ने 1997 फेडरेशन कप सेमीफाइनल मैच में ईस्ट बंगाल की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए हैटट्रिक लगाई थी जिसके कारण उनकी टीम मोहन बागान को 4-1 से हराने में सफल रही। उस मैच को देखने के लिए रेकॉर्ड सवा लाख दर्शक एकत्र हुए थे। भूटिया ने कहा, ‘उस मैच को लेकर काफी हाइप थी और अमल दा ने कुछ गैर जरूरी बयान भी दिया था। इसके बाद भी प्रदीप दा ने अपने खिलाड़ियों पर दबाव नहीं आने दिया।’
रीजनल ईस्ट
भूटिया ने महान फुटबॉलर बनर्जी को याद किया