YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

(रायपुर) जनशताब्दी सहित कई ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द 

(रायपुर) जनशताब्दी सहित कई ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द 

(रायपुर) जनशताब्दी सहित कई ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द 
रेलवे के दो बड़े माॅडल स्टेशनों रायपुर और दुर्ग के प्लेटफार्म पर अनावश्यक आवाजाही रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकट में पांच गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दस रुपये की जगह अब 50 रुपये शुल्क तय कर दिया गया है। इन दोनों स्टेशनों में यह व्यवस्था 19 अप्रैल तक लागू रहेगा। दूसरी तरफ रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित सात एक्सप्रेस ट्रेनों को आज से 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन में बहुत कम यात्री इस समय सफर कर रहे हैं।
रेलवे प्रशासन के अनुसार कोरोना वायरस को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाया गया है। रेल मंडल के दुर्ग और रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ होती है। रोजाना 500 से 600 प्लेटफार्म टिकट बिकता है। कई बार लोग दस रुपये का प्लेटफार्म लेकर अनावश्यक रूप से भी प्लेटफार्म पर आते-जाते हैं। इसे रोकने के लिए प्लेटपफार्म टिकट 50 रूपये कर दिया है। ताकि कम भीड़ हो सके। 31 मार्च तक रद्द होने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18407-18408 पुरी-सांईनगर शिर्डी-पुरी गाड़ी संख्या 22847-22848 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस दोनों तरफ से, बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस और सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस शामिल हैं।

Related Posts