YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ओएलएक्स इंडिया बिजनेस बढ़ाने पर देगी ध्यान

ओएलएक्स इंडिया बिजनेस बढ़ाने पर देगी ध्यान

 ऑनलाइन कंपनी ओएलएक्स अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अब नई कोशिशे करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में अपने कारोबार के विस्तार पर ध्यान देगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 10 गुना बढ़त हासिल करने के बाद ही वह भारत में मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा ऑनलाइन वर्गीकृत मंच का मकसद अपने ऐक्टिव यूजर्स की संख्या को दोगुना कर मौजूदा के 5 करोड़ से 10 करोड़ करने का है। ओएलएक्स इंडिया के कंट्री प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि हमारे निवेशक और बोर्ड का लक्ष्य पहले अपने कारोबार को कम से कम दस गुना बढ़ाना है और उसके बाद ही हम मौद्रिकरण पर विचार करेंगे। मौद्रिकरण की सीमा तय करने से हमारी दीर्घावधि की महत्वाकांक्षा सीमित हो जाएगी। मालूम हो कि ओएलएक्स इंडिया आनलाइन पुराने सामान के बिक्री की सुविधा प्रदान करती है।

Related Posts