कोरोना के चलते पूरा मुंबई बंद, रेस्टोरेंट्स को खुले रखने को लेकर स्पष्ट गाइड लाइन नहीं
- समंदर किनारे पसरा है सन्नाटा
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने मिल रहा है. हर दिन इस वायरस से ग्रस्त मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है. ये महामारी अगले स्तर यानी तीसरे स्तर तक न फैले इसके लिये कई सारी हिदायतें महाराष्ट्र सरकार और मुंबई महानगरपालिका की तरफ से दी जा रही हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये महाराष्ट्र सरकार कड़ा कदम भी उठा रही है. इसके तहत राज्य सरकार ने शुक्रवार रात से तीन दिन के लिए राज्य के पांच बड़े शहर मुंबई, ठाणे, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नागपुर में जीवनावश्यक सेवाओं को छोड़ कर पूरी तरह से शटडाउन लागू किया है. जिसके चलते सड़कों पर भीड काफी कम हो गई है और सभी दुकानें और दफ्तर बंद हैं, उधर मुंबई महानगरपालिका ने कई इलाकों में भीड़ कम करने के लिये एक दिन छोड़कर अगले दिन दुकानों को खोलने का नियम बनाया है. कई लोग इन बंदिशों का पालन कर रहे हैं, तो कई लापरवाही भी कर रहे हैं. लेकिन खाने-पीने की जगहों को लेकर स्पष्ट गाइड लाइन नहीं होने से उलझन बनी हुई है. दरअसल मुंबई में रहने वाले लोगों का एक बड़ा तबका अपने खाने-पीने के लिये होटलों और रेस्टोरेंट्स पर निर्भर रहता है, लेकिन सरकारी आदेश के बाद ऐसे हॉटल्स और रेस्टोरेंट्स भी बंद हो गये हैं. मुंबई के अंधेरी इलाके में बृजवासी स्वीट्स नाम का रेस्टोरेंट चलाने वाले दिनेश गोयल पर मुंबई पुलिस ने 1200 रुपये का जुर्माना लगाया है. क्योंकि गोयल ने अपना रेस्टोरेंट खुला रखा था. हालांकि जुर्माना भरने के बाद गोयल ने अपना रेस्टोरेंट बंद कर दिया. गोयल के रेस्टोरेंट की तरह ही मुंबई भर में जहां जहां पुलिस को होटल और रेस्टोरेंट खुले दिख रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें बंद कराया जा रहा है. रेस्टोरेंट मालिकों का मानना है कि ये ज्यादती है क्योंकि रेस्टोरेंट जीवनावश्यक सेवाओं में आते हैं. इस सन्दर्भ में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि जरूरी सेवाओं के अलावा रेस्टोरेंट, बैंक और स्टॉक मार्केट बंद रखने के कोई आदेश नहीं हैं. इसके चलते भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
- समंदर किनारे पसरा है सन्नाटा
मुंबई की पहचान गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राईव तथा गिरगांव चौपाटी पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आमतौर पर ये समुद्र तट पर्यटकों से गुलजार रहता है, लेकिन इन दिनों यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि लोग घूमने-फिरने के लिए आ रहे हैं लेकिन सुरक्षा कर्मी लोगों से वापस जाने की अपील कर रहे हैं. जिसके चलते आम दिनों की तरह कोई ज्यादा चहल-पहल नजर नहीं आ रहा है.
रीजनल वेस्ट
कोरोना के चलते पूरा मुंबई बंद, रेस्टोरेंट्स को खुले रखने को लेकर स्पष्ट गाइड लाइन नहीं - समंदर किनारे पसरा है सन्नाटा