चंडीगढ़ में चालान भुगतान पर लगी रोक
चंडीगढ़ में कोराना का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सिटी ब्यूटीफुल के लोग दहशत में है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। हालांकि 31 मार्च तक ट्रैफिक नाकों पर रोक लगा दी गई है। अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान सिर्फ ट्रैफिक वायलेशन इन्फार्मेशन स्लिप से काटे जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-29 स्थित चालान ब्रांच को चालान के भुगतान के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि नाके पर जब्त गाड़ियों को ही यहां से लोग छुड़ा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो इसकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से अपील कि है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने से बचें लेकिन दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस ने यह भी चेताया है कि अगर बहुत ज्यादा जरूरत पड़ी तो ट्रैफिक पुलिस उनका चालान कर सकती है। वहीं शहर में अलग-अलग जगहों पर रोजाना दर्जनों नाके लगते हैं लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस जरूरत के हिसाब से स्पीड नाका लगा सकती है। सोशल मीडिया के अलावा चौक और लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अभी फिलहाल 31 मार्च तक एडवाइजरी किया है।
रीजनल वेस्ट
चंडीगढ़ में चालान भुगतान पर लगी रोक