
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा
बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने राज्यभर से आए जिलाध्यक्षों और कोआर्डिनेटरों की बैठक में बसपा सुप्रीमो का संदेश पढ़कर सुनाया। मुनकाद अली के साथ राष्ट्रीय महासचिव आर एस कुश्वाहा ने प्रदेश भर से आए जिलाअध्यक्षों और कोआर्डिनेटरों के साथ बैठक की। इसमें जिलावार संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। मौजूदा समय में मायावती के निर्देश पर विधान सभावार कमेटियां बनाई जा रही हैं। इसमें जिला प्रभारी के स्थान पर जिला सचिव का पद बनाया गया है। वहीं विधान सभा प्रभारी के रूप में काम करेंगी। जिलाअध्यक्षों से एक-एक करते हुए संगठन विस्तार के बारे में पूछा गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द संगठन को मजबूत कर दिया जाए।