(नोएडा) रोबोट रखेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का ख्याल
खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए नोएडा के अस्पताल में अब रोबोट का इस्तेमाल होगा। नोएडा का एक अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए यूपी सरकार को तीन रोबोट देगा। यह रोबोट कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले है। इन रोबोट का काम संक्रमित मरीजों को खाना और अन्य सामान देना आदि होगा। इससे मरीज के संपर्क में कम लोग ही रहने वाले है। बता दें कि नोएडा में कोविड-19 वायरस से एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, जिससे यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को बताया कि यह व्यक्ति सेक्टर-74 में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहता है और जिला प्रशासन ने इस रिहायशी सोसाइटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक बंद करने की घोषणा की है। इस सोसायटी में हजारों लोग रहते हैं।
रीजनल नार्थ
(नोएडा) रोबोट रखेगा कोरोना संक्रमित मरीजों का ख्याल