आईपीएल की शुरुआत में ही मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गये। आईपीएल के बाद विश्व कप होना है, ऐसे में बुमराह का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिन्ता की बात है। बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। वहीं मुंबई इंडियन्स के मैनेजमेंट का कहना है कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है और वह पूरी तरह से ठीक हैं। दिल्ली कैपिटल्स की पारी की अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत के एक शॉट को रोकने के दौरान बुमराह के बाएं कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद वह कंधा पकड़कर लेट गए और कराहते हुए नजर आए। यह देखकर तुरंत फिजियो मैदान में आए और उन्हें बाहर ले गए। बुमराह बाद में बल्लेबाजी करने भी नहीं आये। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल से पहले ही खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखने को कहा था। विराट ने यह भी कहा था कि खिलाड़ी स्वयं तय करें कि कब उन्हें आराम की जरुरत है, इसके अलावा वे आईपीएल के फेर में अपना खेल न बिगाड़ें क्योंकि इसका प्रदर्शन चयन का आधार नहीं है।