YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी ने पेश की नई डिजायर फेसलिफ्ट  -एक्स शो कीमत है 5.89 लाख रुपये 

मारुति सुजुकी ने पेश की नई डिजायर फेसलिफ्ट  -एक्स शो कीमत है 5.89 लाख रुपये 

मारुति सुजुकी ने पेश की नई डिजायर फेसलिफ्ट 
-एक्स शो कीमत है 5.89 लाख रुपये 

भारत में मारुति सुजुकी ने नई डिजायर फेसलिफ्ट प्रस्तुत कर दी है। नई डिजायर के बेस वेरियंट एलएक्सआई मैन्युअल की कीमत 5.89 लाख रुपये है।2020 मारुति डिजायर फेसलिफ्ट 7 वेरियंट्स में आई है। वहीं, टॉप वेरियंट झेडएक्सआई ऑटोमैटिक की कीमत 8.80 लाख रुपये है। दिल्ली में ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नई डिजायर 4 मैन्युअल वेरियंट (एलएक्सआई, वीएक्सआई, झेडएक्सआई और झेडएक्सआई+) और तीन एएमटी (एजीएस) मॉडल्स में आई है। मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर दो नए कलर स्कीम फीनिक्स रेड और प्रीमियम सिल्वर में आई है। 2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में सेगमेंट में पहली बार आई स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ नया बीएस6 कंप्लायंट 1.2 लीटर ड्यूलजेट के12सी पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा। मारुति का कहना है कि अपडेटेड मोटर में हायर कम्प्रेशन रेशियो, पिस्टन कूलिंग जेट और कूल्ड ईजीआर सिस्टम दिया गया है, जो कि इफीशिएंसी को बेहतर करता है। पेट्रोल इंजन 6000आरपीएम पर 90बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। यानी, यह पुराने वेरियंट से 7बीएचपी ज्यादा पावरफुल है। रिवाइज्ड फॉग लैंप असेंबली और नया बंपर इसे नया लुक देते हैं। नया वुड फिनिश इंटीरियर इसे प्रीमियम फील देता है। मारुति डिजायर का फेसलिफ्ट मॉडल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, कलर टीएफटी एमआईडी डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।कंपनी का दावा है कि मैन्युअल वेरियंट 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) वेरियंट 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। नई मारुति डिजायर के फ्रंट को पूरी तरह से रिवाइज्ड कर दिया गया है। नया ग्रिल और एयर डैम अब कनेक्टेड हैं और ये एक यूनिट की तरह नजर आ रहे हैं।  
 

Related Posts