रेनॉ ने बीएस 6 इंजन के साथ नए लुक के साथ लॉन्च की डस्टर
फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉ ने रेनॉ डस्टर को बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। डस्टर कंपनी के सबसे पॉप्युलर मॉडल्स में से एक है। बीएस6 इंजन वाली डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है। रेनॉ और मारुति पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि कंपनी अपने डीजल मॉडल्स को बीएस 6 इंजन में अपग्रेड नहीं करेगी। भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। यहां हम आपको नई डस्टर के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। रेनॉ डस्टर 2020 में 1.5 लीटर, फोर सिलिंडर बीएस6 कंप्लायंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 105बीएचपी पावर और 142एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
लुक के मामले में कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी पहले ही एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट कर चुकी है। फेसलिफ्ट डस्टर को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई थी। डस्टर के कैबिन में 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह कार मल्टि फंक्शन स्टियरिंग वील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है।
यह एसयूवी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में एयरबैग्स, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर भी इस कार में दिए गए हैं। रेनॉ की यह पॉप्युलर एसयूवी कैस्पियन ब्लू, महोगनी ब्राउन, सायेन ऑरेंज, मूनलाइट सिल्वर, स्लेट ग्रे, आउटबैक ब्रॉन्ज और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
रेनॉ ने बीएस 6 इंजन के साथ नए लुक के साथ लॉन्च की डस्टर