YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 इटली से लौटे पांच लोगों को मकान मा‎लिक ने घर में रखा, मामला दर्ज

 इटली से लौटे पांच लोगों को मकान मा‎लिक ने घर में रखा, मामला दर्ज

 राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मकान मा‎लिक को इटली से लौटे पांच लोगों को अपने घर में रखना महंगा पड़ गया। उस पर आरोप है कि उसने जिला प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी। श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मकान मालिक सुरजीत पाल बंसल के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे विकराल रूप धारण कर चुका है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पदमपुर रोड पर रहने वाले सुरजीत के खिलाफ कोरोना इमरजेंसी और धारा 144 घोषित होने के बावजूद विदेश से लौटे लोगों को घर में छुपाने का मामला दर्ज करवाया है1 जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि मकान मालिक सुरजीत के खिलाफ मानव जीवन को संकट में डालने तथा सरकारी अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आगामी 31 मार्च तक पूरा राजस्थान लॉक डाउन रहेगा। इसके तहत सरकारी दफ्तर, दुकानें और प्रतिष्ठान सभी बंद रहेंगे1 केवल अस्पताल और आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी1 राजस्थान की सीमाएं सील की जाएंगी। शनिवार रात को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। शनिवार रात 9 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई।

Related Posts