सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से उन्हें कुछ दिनों तक घर में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया था लेकिन वह घर पर रुकने के बजाय घूमती-फिरती और पार्टी करती रहीं। इस मामले में दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने लखनऊ के ताज होटल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "मान लीजिए, चलो दिल्ली एयरपोर्ट से निकल गईं। आखिर क्यों ताज होटल लखनऊ जैसी संस्था के पास अपने यहां आने वालों की स्क्रीनिंग करने की सुविधा नहीं थी? आखिरकार ताज होटल एक बड़ा नाम हैं। निश्चित तौर पर कोरोना का वहां पता चल जाना चाहिए था।" ऋषि के इस जवाब में ताज होटल ने भी अपने बचाव में ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे सभी होटलों पर हम सभी मेहमान और स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग सहित पूरी सावधानियां बरत रहे हैं और चेक-इन करते समय कनिका कपूर का टेंपरेचर सामान्य था। हमारे मेहमानों की सुरक्षा हमारे लिए हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। ताज के इस जवाब पर ऋषि कपूर ने लिखा, "मैं इस बात की तारीफ करता हूं और अपने सभी मेहमानों की सुरक्षा के लिए ताज होटेल्स की तारीफ करता हूं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंगसंसार) ताज होटल पर ऋषि कपूर ने साधा निशाना