बीता साल बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के लिए काफी खास रहा। इस साल कई फिल्मी जोड़े शादी के बंधन में बंध गए, जिनमें दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस जैसे नाम शामिल है। इसी कड़ी में अब नए साल के मौके पर 2.0 एक्ट्रेस एमी ने बताया कि उन्होंने जॉर्ज पानायिटू से सगाई कर ली है। खबरों के अनुसार दोनों 2020 के शुरुआत तक शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह कपल एक ग्रीक वेडिंग में शादी करेगा। फिलहाल यह कपल बीचसाइड वेडिंग के लिए ग्रीस में सही लोकेशन की तलाश कर रहे हैं। इस खास दिन के लिए बीचसाइङ वेन्यू की चाह रखने वाली एमी मिकनॉस आइसलैंड के पास वीला ढूंढ रही है। जानकारी के अनुसार पिछले साल एमी अपने बॉयफ्रेंड के साथ यहां आई थी और उन्हें यहां की खूबसूरती से प्यार हो गया था। गौरतलब है कि दोनों क्रिश्चियन रीति- रिवाज से शादी करेंगे और शादी के बाद एनी यूके में ही सेटल होने की प्लानिंग कर रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आखरी बार एमी रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 में नजर आई थी। जॉर्ज यूके के एक मिलेनियर बिजनेसमैन है। वह रियल एस्टेट के किंग एंड्रस पानायिटू के बेटे हैं। 2015 में कॉमन फ्रेंड के जरिए जॉर्ज की एमी से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद कुछ ही समय में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, जो देखते ही देखते प्यार में बदल गई।