YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

भारत में 'नई' अपाचे बाइक लॉन्च  -पहले से 6,700 रुपए महंगी है यह बाइक

भारत में 'नई' अपाचे बाइक लॉन्च  -पहले से 6,700 रुपए महंगी है यह बाइक

भारत में टीवीएस मोटर कंपनी ने नई अपाचे बाइक पेश कर दी है।'नए अवतार' में आई आरटीआर 180 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,01,450 रुपये है। कंपनी ने 2020 अपाचे आरटीआर 180 बाइक को बीएस6 कंप्लायंट इंजन के साथ प्रस्तुत किया है। अपडेटेड अपाचे आरटीआर 180 अपने बीएस 4 इंजन वाले मॉडल से करीब 6,700 रुपये महंगी है। टीवीएस ने हाल में बीएस 6 इंजन के साथ अपाचे आरटीआर 160 4 वी लॉन्च की है। इसके ड्रम वेरियंट की कीमत 1,00,950 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,000 रुपये है। 2020 अपाचे आरटीआर 180 बाइक में बीएस6 कंप्लायंट 177.4 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व इंजन दिया गया है, अब इसमें ऑयल कूलर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इस टेक्नॉलजी को रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (आरटी-एफआई ) नाम दिया है। नए इंजन के साथ बाइक का पावर आउटपुट 0.17पीएस बढ़ा है। अब इंजन 16.62पीएस का पावर और 15.5एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में रेसिंग ग्राफिक्स, बड़े टैंक स्कूप्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी  टेललाइट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर भी 3डी टीवीएस  लोगो दिया गया है। अगर बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो बीएस 6 इंजन के साथ आने वाली नई अपाचे आरटीआर 180 बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 270 एमएम पेटल डिस्क का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, रियर में 200 एमएम पेटल डिस्क है। टीवीएस की यह मोटरसाइकल ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक फीचर के साथ आती है। यह फीचर मोटरसाइकल चलाने वाले व्यक्ति को हैवी ट्रैफिक के दौरान क्लच और एक्सेलेटर के लगातार यूज के बिना बाइक चलाने की सहूलियत देता है। बीएस6 इंजन वाली नई अपाचे आरटीआर 180 की स्टायलिंग बीएस 4 मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। 
 

Related Posts