मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार डिजायर के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में बिक्री के लिए उतार दिया है। इसके बेस मॉडल एलएक्सआई की कीमत 5.89 लाख रुपये (एक्सशोरूम प्राइस) है। वहीं, टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस की कीमत 8.80 लाख रुपये (एक्सशोरूम प्राइस) है। मारुति की नई डिजायर (2020 मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट) में बदलाव की बात करें तो आगे के बंपर में बदलाव किया गया है। इसे बड़ा और शार्प बनाया गया है। ताकि फॉग लैंप को बेहतर किया जा सकें। नई डिजायर को बीएस6 के साथ के- सीरीज इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें 1300सीसी वाले डीज़ल इंजन की कार को बंद कर दिया गया है। साथ ही, इसमें एएमटी ऑप्शन भी मिल रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के ईडी (मार्केटिंग और सेल्स) शशंका श्रीवास्तव का कहना है कि सिडान सेगमेंट में डिजायर के पास 55 फीसदी मार्केट शेयर है। इसके 20 लाख से ज्यादा कस्टमर्स है। नई कार के-सीरीज़ इंजन सेगमेंट वाला पहला आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी (आईएसएस), अपग्रेडेड प्रीमियम एक्सटीरियर डिज़ाइन, रिफ्रेश्ड इन्टिरियर और एडवांस फीचर्स से लैस है। एक कंपनी के रूप में, हमने ऐसी तकनीकें लाने में विश्वास किया है जो ग्राहकों को लाभ पहुंचाती हैं। 2020 की डिजायर हमें आगे बढ़ने में मदद करेगी।