रॉयल एनफील्ड ने 650सीसी वाली दोनों बाइक इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के बीएस 6 मॉडल लांच किए। इंटरसेप्टर 650 बीएस 6 की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बीएस 6 की 2.81 लाख है। ये कीमत एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 मॉडल्स के दाम करीब 8,500 से 9,500 रुपये तक ज्यादा हैं। इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा दोनों बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक में 649सीसी, पैरलल-ट्विन, एयर एड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 इंटरसेप्टर650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साइकलपार्ट्स और इक्विपमेंट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाइक्स के फ्रंट में 320एमएम डिस्क और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इंटरसेप्टर 650 रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग बाइक है। इस लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के बीएस-6 मॉडल लांच