राजधानी में 14 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन पिछले तीन दिनों में यह आंकड़ा 100 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 30 हो गया। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाइन नंबरों पर तेजी से फोन कॉल भी बढ़ गए हैं। नए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों तक पहुंचने में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी कम पड़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 15 हजार से ज्यादा दिल्ली वालों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है। दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमित 30 लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसके अलावा एक मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें 4 मरीज राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मूल निवासी हैं। इसमें दिल्ली में 5 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक मरीज दिल्ली के ठीक हुए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिलशाद गार्डन में संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद एक अन्य मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरुग्राम से आए मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह घिटोरनी का निवासी है और 16 मार्च को ही ब्रिटेन से लौटा था। इसके अलावा तीसरा मरीज उत्तरी दिल्ली का निवासी है। यह भी कुछ दिन पहले यात्रा करके लौटा था। दिल्ली में अब तक एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में पिछले तीन दिनों में 15 नए लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।
- दिल्ली के 7 जिलों से मिले मरीज
जिला कोरोना पॉजिटिव
सेंट्रल 5
पूर्वी दिल्ली 4
उत्तरी दिल्ली 4
उत्तरी पश्चिमी 3
उत्तरी पूर्वी 4
दक्षिणी 6
पश्चिमी 4
रीजनल नार्थ
कोरोना: सिर्फ दिल्ली में कोरोना संक्रमित 30 हुए, जाने 7 जिलों में कहा-कितने है मरीज