दिल्ली पुलिस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर दिए गए सरकारी आदेशों को लेकर एक्शन मोड में है। इसके बाद जिम और स्पा खोलने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू किया गया है। पश्चिम दिल्ली में पुलिस ने 4 जिम के मालिकों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो जिम मालिकों मादीपुर निवासी कन्हैया लाल और पंजाबी बाग निवासी विशाल को गिरफ्तार किया गया है।
- क्या है मामला
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित का कहना है कि दिल्ली सरकार ने सभी जिम और स्पा 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोती नगर, कीर्ति नगर और पंजाबी बाग में चार जिम खुले हुए हैं। यहां कसरत करने वाले लोग भी पहुुंच भी रहे थे। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग के मादीपुर में चल रहे एक्सीओम जिम, मोतीनगर के सिक्स पैक लैब, व्यायामशाला जिम और कीर्ति नगर के मल्टीजिम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की। दोनों ही जिम मालिक मादीपुर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा-188/269 और 3 एपिडमिक डिसिस एक्ट-1897 के तहत कार्रवाई की है।
रीजनल नार्थ
4 जिम मालिकों के खिलाफ केस दर्ज, दो गिरफ्तार