लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की टिकट काटना भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी भारी पड़ रहा है। सुमित्रा महाजन की उम्र वर्तमान में 75 वर्ष है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुजुर्गों की टिकट काटने के लिए जो 75 वर्ष का फार्मूला बनाया गया है। उससे वह काफी नाराज हैं। उनकी नाराज़गी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मनाने का जिम्मा गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा है।
इंदौर में भाई और ताई की तनातनी बरसों से इंदौर में देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़ के नाम पर भारतीय जनता पार्टी गंभीरता से विचार कर रही हैं। सुमित्रा ताई की नाराजगी भाजपा को काफी भारी पड़ सकती है। इसलिए डैमेज कंट्रोल करने के लिए भाजपा के बड़े नेता जुट गए हैं।
नेशन
ताई को मनाएंगे गृह मंत्री राजनाथ