YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

मछली खाने से कम होता है दिल की बीमारी का खतरा : शोध

मछली खाने से कम होता है दिल की बीमारी का खतरा : शोध

हफ्ते में दो बार मछली खाने से दिल के दौरे का खतरा कम हो जाता है और हृदय को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। यह मछली में काफी मात्रा में मौजूद ओमेगा-3 वसीय अम्लों के कारण होता है। अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन की वैज्ञानिक सलाह में यह दावा किया गया है। अमेरिका में हावर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर ऐरिक बी रिम ने बताया कि वैज्ञानिक अध्ययनों में ओमेगा-3 वसीय अम्लों में सी फूड खाने से होने वाले फायदे की बात सामने आई है। अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन ने साढ़े तीन औंस बिना तली मछली का सेवन अथवा तीन चौथाई कप के बराबर भुनी मछली हफ्ते में दो दफा खाने की अनुशंसा की है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन मछलियों को खाना चाहिए जिसमें ओमेगा-3 वसीय अम्लों की अधिकता होती है। आहार विशेषज्ञों के पैनल द्वारा संकलित सर्कुलेशन जनरल में छपी सलाह में मछली के संबंध में अध्ययन सामने आया है। इसमें मछली में पाए जाने वाले पारे पर फिर से अध्ययन की बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने बताया कि अधिकतर सी फूड में पारा पाया जाता है। बड़ी मछलियों में यह अधिक मात्रा में होता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि हालांकि दूषित पारे का संबंध नवजात शिशुओं में गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से हो सकता है। हालांकि वयस्कों में हृदय रोग पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।
 

Related Posts