सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा बनाए गए इस टर्मिनल ने इसी सप्ताह से काम करना शुरू कर दिया है। 5,150 करोड़ रुपए की लागत वाले इस टर्मिनल की क्षमता 50 लाख टन वार्षिक एलएनजी का आयात और पुनर्गैसीकरण करने की है। जानकारी के मुताबिक इंडियन ऑयल के पास पहले ही 20 लाख टन वार्षिक की खपत करने वाले ग्राहकों का आधार है। एन्नोर टर्मिनल से इंडियन ऑयल को शहरी गैस वितरण योजना को तेजी से लागू करने में मदद मिलेगी। इस टर्मिनल से चेन्नई और मदुरै के ग्राहकों को गैस की आपूर्ति की जाएगी।