YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एन्नोर एलएनजी टर्मिनल से तेज होंगी आईओसी की शहरी गैस परियोजना

एन्नोर एलएनजी टर्मिनल से तेज होंगी आईओसी की शहरी गैस परियोजना

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा बनाए गए इस टर्मिनल ने इसी सप्ताह से काम करना शुरू कर ‎दिया है। 5,150 करोड़ रुपए की लागत वाले इस टर्मिनल की क्षमता 50 लाख टन वार्षिक एलएनजी का आयात और पुनर्गैसीकरण करने की है। जानकारी के मुता‎बिक इंडियन ऑयल के पास पहले ही 20 लाख टन वार्षिक की खपत करने वाले ग्राहकों का आधार है। एन्नोर टर्मिनल से इंडियन ऑयल को शहरी गैस वितरण योजना को तेजी से लागू करने में मदद मिलेगी। इस टर्मिनल से चेन्नई और मदुरै के ग्राहकों को गैस की आपूर्ति की जाएगी।

Related Posts