YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उत्तराखंड में फंसे 4000 हजार देशी-विदेशी पर्यटक

उत्तराखंड में फंसे 4000 हजार देशी-विदेशी पर्यटक

उत्तराखंड में लॉकडाउन के कारण हजारों देशी और विदेशी पर्यटक फंसे गए हैं। आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंद होने के कारण पर्यटक वापस नहीं लौट पा रहे हैं। हरिद्वार में करीब दो हजार गुजराती पर्यटक और पौड़ी जनपद के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम और उसके आसपास के क्षेत्रों में 1200 विदेशी पर्यटक फंसे हैं।
कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी किसी भी व्यक्ति के एक शहर से दूसरे शहर जाने पर रोक है। लॉकडाउन के दौरान न तो बाहर से कोई व्यक्ति प्रदेश में आ सकता है और न ही प्रदेश के भीतर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में आवाजाही कर सकता है। विदेशी और देशी पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सरकार ने निर्देश दिए कि पहले से होटलों में रुके पर्यटकों को जबरन न हटाया और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
 

Related Posts