कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत में बुधवार से 21 दिन का लॉकडाउन शुरू हो गया है। इस बीच तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अगर लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकले तो उनके पास देखते ही गोली मारने का आदेश देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। अगर लोग लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करते रहे तो मुझे 24 घंटे के कर्फ्यू का आदेश देना होगा। केसीआर ने कहा कि ऐसे हालात मत पैदा कीजिए, जहां सरकार के पास पुलिस को देखते ही गोली मारने का आदेश देने के अलावा कोई विकल्प न बचे। सोमवार और मंगलवार को लोग जिस तरह लॉकडाउन तोड़कर बाहर निकले, उससे केसीआर नाराज नजर आए। तेलंगाना के सीएम ने कहा कि लोगों को सड़क पर आने से रोकने के लिए पेट्रोल पंप बंद करने के साथ ही वह सेना की मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। रोजाना शाम 6 बजे सभी दुकानें बंद हो जानी चाहिए।
रीजनल साउथ
लॉकडाउन तोड़ा तो देखते ही गोली मारें!: मुख्यमंत्री चंद्रशेखर