
बहुराष्ट्रिय कंपनी शियोमी ने चीन में हुए एक इवेंट में रेडमी के30 प्रो स्मार्टफोन के साथ 98 इंच डिस्प्ले वाले रेडमी स्मार्ट टीवी मेक्स को भी लॉन्च किया है। नए स्मार्ट टीवी में 98-इंच की स्क्रीन दी गई है। इतनी बड़ी स्क्रीन को समझाने के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये स्टैंडर्ड सिंगगल मैट्रेस बेड से भी 13,6 बड़ा है। ये टीवी लगभग टेबल टेनिस बोर्ड के साइज के बराबर है। इसमें एमईएमसी मोशल कंपन्सेशन, कस्टम 12 एनएम बेस्ड प्रोसेसर और 64जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी स्मार्ट टीवी मेक्स 98-इंच की कीमत चीन में सीएनवाय 19,999 (लगभग 215,600 रुपये) रखी गई है। इसकी बिक्री 6 अप्रैल से शियोमी मॉल और शाओमी होम स्टोर्स के जरिए होगी। इस 98-इंच डिस्प्ले वाले टीवी 85 प्रतिशत एनटीएससी, वाइड कलर गेमट और 192 डायनैमिक बैकलाइट जोन्स के साथ 4के डिस्प्ले दिया गया है।शियोमी के सब-ब्रांड रेडमी की इस टीवी में बिल्ट-इन शियो एएल और एक इंटेलिजेंट होम कंट्रोल सेंटर दिया गया है। इसमें कस्टमाइज्ड 12एनएम प्रोसेसर और स्मूद एनिमेशन के लिए एमईएमसी मोशन कंपन्सेशन फीचर मौजूद है। इस टीवी में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।