टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से प्रभावित होकर अब भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी शाकाहारी हो गये हैं। छेत्री ने कहा कि अपने को फिट रखने के लिए ये अच्छा बदलाव है। छेत्री ने कहा कि शाकाहार अपनाते समय उन्होंने विराट से सलाह भी ली। विराट ने कुछ समय पहले कहा था कि अगर मौका मिलेगा तो वो पूरी तरह से मांसाहार छोड़ देंगे क्योंकि शाकाहारी खाना खाने से वो पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा और मजबूत महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने से अब उनकी पाचन शक्ति भी और बढ़ गई है। बता दें कि विराट अब एनिमल प्रोडक्ट्स से बनी चीजें छोड़कर शुद्ध शाकाहारी बनते हुए अपने आहार में सामान्य खाने और हरी सब्जियों पर ही ध्यान दे रहे हैं।