YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में शुमार हुईं कंगना

बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में शुमार हुईं कंगना

यह तो सभी जानते हैं कि साल 2017 में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सबसे महंगी हीरोइनों में अव्वल थीं। दरअसल प्रियंका बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बन गईं थीं और उसके बाद उनसे यह खिताब दीपिका पादुकोण ने छीन लिया था। अब रिपोर्ट आ रही है कि कंगना ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। याद दिला दें कि दीपिका को पद्मावत के लिए करीब 11 करोड़ रुपए मिले थे। दरअसल सूत्र बता रहे हैं कि कंगना रनौत को जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म में काम के लिए 24 करोड़ रुपये बतौर फीस ऑफर किए गए हैं। इस प्रकार इस दौड़ में कंगना अब सभी से आगे निकल चुकी हैं। इस बायोपिक फिल्म में कंगना को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का किरदार ऑफर किया गया है। इसी के साथ अब कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी हो गई हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मणिकर्णिका की सफलता के बाद उनके हौसले सातवें आसमान पर हैं और वो लगातार सभी से पंगा लेती हुई आगे बढ़ रही हैं। जहां तक जयललिता की फिल्म का सवाल है तो यह फिल्म एएल विजय के निर्देशन में बन रही है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे कामयाब निर्देशकों में विजय का शुमार किया जाता है। जयललिता की बायोपिक को थालाइवी नाम से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। एक तरह से कंगना के लिए यह फिल्म बर्थडे का तोहफा साबित हुई है, क्योंकि इसी दिन इसका ऐलान किया गया था। सूत्र बता रहे हैं कि कंगना ने प्रोड्यूसर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। 
 

Related Posts