YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना: आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की निगरानी करेगा डीपीआईआईटी

कोरोना: आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की निगरानी करेगा डीपीआईआईटी

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के आवागमन और आपूर्ति पर नजर रखने के लिए एक निगरानी केंद्र बनाया है। यह केंद्र 25 मार्च 14 अप्रैल के बीच विभिन्न हितधारकों को आ रही दिक्कतों पर भी नजर रखेगा। डीपीआईआईटी ने कहा ‎कि विनिर्माता, मालवाहक, वितरक, थोक विक्रेता या ई-वाणिज्य कंपनियों को जमीनी स्तर पर आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने में आ रही परेशानी को उसी दिन विभाग को बताया जा सकता है। इसके लिए डीपीआईआईटी ने ईमेल आईडी कंट्रोलरूमडॉटडीपीआईआईटीएटदरेटजीओवीडॉटइन और फोन नंबर 011-23062487 जारी किया है। यह सुबह आठ बजे से छह बजे तक काम करेगा। देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में गृह सचिव अजय भल्ला ने डीपीआईआईटी, व्यापारियों और ई-वाणिज्य कंपनियों के साथ बातचीत भी की थी।
 

Related Posts