भारत में आम आदमी की कार के नाम से मशहूर मारुति सुजुकी की सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस का डीजल वेरियंट जल्द ही शानदार लुक को साथ बाजार में आने वाली है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने नया 1.5- लीटर डीजल इंजन तैयार किया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 4-सिलिंडर डीडीआईएस इंजन माइल्ड-हाइब्रिड नहीं है, लेकिन नया इंजन 1.3-लीटर वाले डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया डीजल इंजन 95पीएस का पावर और 225एनएम टॉर्क जनरेट करता है। घरेलू बाजार में कंपनी सबसे पहले यह इंजन प्रीमियम सिडैन सियाज में देगी। माना जा रहा है कि यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। नए डीजल इंजन वाली मारुति सियाज की तस्वीर भी लीक हुई है। सियाज को नए इंजन के साथ लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी यही 1.5-लीटर डीजल इंजन अर्टिगा में देगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है इसके बाद यह इंजन मारुति की क्रॉसओवर एसयूवी एस-क्रॉस में शामिल किया जाएगा। विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन में भी यही इंजन होगा, क्योंकि प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसका इंजन कम पावरफुल है। बता दें कि इससे पहले अगस्त 2018 में मारुति ने फेसलिफ्ट सियाज में नया 1.5-लीटर के15बी, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन पेश किया था। इस इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है। तीन महीने बाद नवंबर में आई नई अर्टिगा में भी कंपनी ने यही इंजन शामिल किया।