विश्व स्तरीय तकनीकी वाली कार निर्माता अग्रणी कंपनी फोक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी टाइगुन लाने जा रही है। ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस की टक्कर में आने वाली फोक्सवैगन टाइगुन सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी जाएगी। यह कंपनी के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत पहली एसयूवी है। यह नई एसयूवी क्रेटा और सेल्टॉस से ज्यादा पावरफुल होगी। फोक्सवैगन टाइगुन दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी। एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज और दूसरा 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ पेट्रोल इंजन होगा। 1.0-लीटर वाला इंजन एसयूवी के एंट्री लेवल और मिड-लेवल वेरियंट्स में मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर वाला इंजन टाइगुन के टॉप मॉडल में दिया जाएगा। टाइगुन में मिलने वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन 115बीचपी का पावर और 200एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अभी यह इंजन कंपनी को पोलो और वेंटो कारों में दिया गया है, जिनमें यह 110 बीएचपी का पावर और 175एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन कंपनी की हाल में लॉन्च हुई टी-आरओसी एसयूवी में दिया गया है। वहीं, टाइगुन के पावरफुल वेरियंट में 147 बीएचपी का पावर मिलेगा। यह इंजन 147 बीएचपी का पावर और 240 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। टाइगुन में भी यह इंजन इसी कॉन्फिगरेशन के साथ मिलेगा। यही इंजन स्कोडा की आने वाली एसयूवी कैरक में भी दिया जाएगा। फोक्सवैगन टाइगुन अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। इस सेगमेंट की दो पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा और सेल्टॉस के पावरफुल वेरियंट में 138बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर इंजन दिया गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
नई एसयूवी टाइगुन आ रही भारतीय बाजार में -'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत पहली एसयूवी होगी