बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ने लॉकडाउन वाले नियम का उल्लंघन करने वालों को कड़े शब्दों में समझाने की कोशिश की है। उन्होंने विडियो पोस्ट करते हुए कहा कि लॉकडाउन के इस समय में घर से बाहर निकल कर आप अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी रिस्क में डाल रहे। हालांंकि हर बार मैं आपसे दिल की बात प्यार से बोलता हूं, पर आज कसम से इतनी खुंदक आ रही है कि कुछ गलत शब्द अगर मुंह से निकल जाए तो मुझे माफ कीजिएगा। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों से कहा कि 'दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का? किसको लॉकडाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा? लॉकडाउन का मतलब होता है घर पर रहो। घर के भीतर रहे, अपने परिवार के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने के लिए निकलना न जाओ। बाहर जाकर बड़े बहादुक बन रहे हो आपलोग। सब धरी की धरी रह जाएगी। सारी बहादुरी धरी रह जाएगी। खुद भई अस्पताल जाओगे और अपने परिवार वालों को भी साथ ले जाओगे। ध्यान नहीं रखोगे तो कोई नहीं बचेगा। हाथ जोड़कर कह रहा हूं, अक्ल का इस्तेमाल करो। मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं, गाडिय़ां उड़ाता हूं, हेलिकॉप्टर से लटकता हूं, पर सच में कहता हूं जान सूखी हुई है। मजाक नहीं है इस टाइम। इस बीमारी के सामने सबकी हालत बुरी है, दुनिया की हालत बुरी है। अपने परिवार के हीरो बन सकते हो तुमलोग, जिंदगी के खिलाड़ी बनो।'