कार निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रेनाल्ट भारतीय बाजार में तीन नए मॉडल ला रहा है।ये तीनों कारें अगले कुछ महीनों में बाजार में उतार दी जाएंगी। इनमें नई एसयूवी, डस्टर का ज्यादा पावरफुल मॉडल और ट्राइबर का ऑटोमैटिक मॉडल शामिल हैं। यहां हम आपको रेनॉ के तीनों नए मॉडल के बारे में बता रहे हैं। रेनॉल्ट की इन तीनों कारों में डस्टर का ज्यादा पावरफुल मॉडल सबसे पहले लॉन्च होगा। इसे फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें नया 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 156 बीएचपी का पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह सेल्टॉस और क्रेटा के पेट्रोल मॉडल से ज्यादा पावरफुल होगा। इन दोनों एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिनका पावर 113 बीएचपी और 138 बीएचपी है। डस्टर में मिलने वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ ने ऑटो एक्सपो में ट्राइबर का ऑटोमैटिक मॉडल पेश किया था। कंपनी ने कहा है कि इसे साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसमें मैन्युअल वर्जन में मिलने वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंजन 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) से लैस होगा। यह मॉडल कार के बूट पर ‘ईजी आर’ बैज के साथ आएगा। इसके अलावा कोई कॉस्मेटिक या फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं होगा। 4-मीटर से छोटी यह नई एसयूवी रेनॉ की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। यह एसयूवी रेनॉ-निसान सीएमएफ -ए+ प्लैटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। रेनॉ की यह छोटी एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियों की टक्कर में मार्केट में उतारी जाएगी। इसकी डिजाइन कुछ हद तक रेनॉ ट्राइबर एमपीवी से ली जाएगी। इसमें नया 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 95बीएचपी का पावर देगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
भारतीय बाजार में कार के तीन नए मॉडल लाने की तैयारी -रेनाल्ट ये तीनों कारें कुछ महीने में करेगा लांच