एक्शन हीरो के तौर पर मशहूर विद्युत जामवाल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जंगली का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग इस ऐक्शन पैक्ड फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का एक बिहाइंड-द-सीन विडियो शेयर किया है। इस विडियो में लोगों को फिल्म के प्यारे नन्हे हाथी को लोगों से इंट्रोड्यूज कराया जा रहा है। विडियो में इस बेबी एलिफेंट की ऐक्टर्स के साथ बॉन्डिंग देखी जा सकती है। इस क्यूट विडियो को देखकर निश्चित तौर पर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। हॉलिवुड के फेमस डायरेक्टर चक रसल के डायरेक्शन में बनी जंगली में विद्युत जामवाल के साथ पूजा सावंत और आशा भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को राजी और बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्में प्रड्यूस कर चुके जंगली पिक्चर्स ने प्रड्यूस किया है। जंगली 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।