दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी पिछले 24 घंटेे में 4 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में इसके साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है। संक्रमित 39 लोगों में 5 लोगों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। संक्रमित लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। इसके अलावा एक मरीज की मौत हो चुकी है। दिल्ली में सामने आए संक्रमित मरीजों में 9 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। ये राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मूल निवासी हैं। राजधानी में सामने आए अभी तज के 39 संक्रमित मरीजों में से 29 मरीज विदेश रके यात्रा कर आये हैं जबकि 10 मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित के सपंर्क में आने से संक्रमण हुआ है। 32 संक्रमित मरीज अब भी भर्ती: दिल्ली में अभी भी 31 संक्रमित मरीज अस्पताल में हैं। इनमें सबसे ज्यादा 14 संक्रमित मरीज सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। होम आइसोलेशन में 12 हजार से अधिक लोग 12 हजार से अधिक लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वर्तमान में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 12,700 के करीब है।
रीजनल नार्थ
कोरोना: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए 4 नए केस