पंजाब के नवांशहर जो शहीद भगत सिंह नगर के नाम से भी जाना जाता है। इसके 15 गांव के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सारी दुनिया से पूरी तरह कट गए हैं।
पंजाब राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 33 मरीज पाए गए हैं। इनमें से 19 मरीज इसी जिले के हैं एक ही व्यक्ति से 23 लोगों को संक्रमण फैला है। इस स्थिति को देखते हुए 15 गांव के 25000 लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। स्वास्थ्य टीम लगातार यहां के लोगों की जांच कर रहे हैं।
पंजाब में दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जालंधर में तीन होशियारपुर में तीन अमृतसर और लुधियाना में एक-एक मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। शहीद भगत सिंह नगर में 19 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। पंजाब के अन्य जिलों से अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
संक्रमण रोकने के लिए सरकार के आदेश पर 15 गांव सील कर दिये हैं|
रीजनल नार्थ
पंजाब के 15 गांवों को किया गया सील एक व्यक्ति से 23 लोग संक्रमित